कोटा। JEE Main April Paper Analysis: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के अप्रैल सेशन की परीक्षा का मंगलवार को चौथा दिन था। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि स्टूडेंट्स के फीडबैक व सीसैट पर प्राप्त रिस्पॉन्सेज के आधार पर यह कहा जा सकता है कि चौथे दिन फिजिक्स का पेपर सबसे आसान रहा, जबकि मैथ्स के पेपर ने बच्चों को काफी उलझाया।
फिजिक्स: सुबह की पारी का पेपर आसान रहा। अधिकांश प्रश्न फॉर्मूला आधारित रहे। प्रश्नों में कैलकुलेशन भी आसान ही रही। कुछ प्रश्न स्टेटमेन्ट बेस्ड रहे। कक्षा 11 व 12वीं से लगभग समान संख्या में प्रश्न पूछे गए। कक्षा 11वीं के टॉपिक्स से यूनिट डाइमेन्शन पर एनसीईआरटी आधारित स्टेटमेन्ट बेस्ड प्रश्न पूछा गया। काइनेमेटिक्स में वलोसिटी टाइम ग्राफ आधारित प्रश्न आया। प्रोजेक्टाइल मोशन से स्पीड संबंधित प्रश्न आया। फ्रिक्शन प्लस सर्कुलर का प्रश्न संयुक्त रूप से पूछा गया। डब्ल्यूपीई में इंटीग्रेशन बेस्ड वर्क डन पूछा गया।
ग्रेविटेशन, सीओएम, रोटेशन, एलास्टिसिटी, कैलोरिमेट्री, एसएचएम, स्ट्रिंग वेव से एक-एक प्रश्न पूछा गया। कक्षा 12वीं के टॉपिक्स से रे ऑप्टिक्स से पॉवर ऑफ लैंस संबंध्तिा प्रश्न पूछा गया। इलेक्ट्रोस्टेटिक्स में पॉइंट लाइक चार्जेज पर फोर्स बैलेन्सिंग पर प्रश्न आया। इलेक्ट्रिसिटी, कैपेसिटेन्स, ईएमआई व एसी संबंधित प्रश्न पूछे गए। मैग्नेटिक प्रोपर्टीज पर भी प्रश्न आया। मॉडर्न फिजिक्स से दो-तीन सवाल आए। रेडियोएक्टिविटी व फोटोइलेक्ट्रिक पर प्रश्न आए। सेमीकंडक्टर व कम्यूनिकेशन पर भी एक-एक प्रश्न पूछा गया।
शाम की पारी में पेपर आसान और फार्मूला बेस्ड रहा। सभी टॉपिक्स से प्रश्नों को कवरेज दिया गया। कक्षा 11वीं के टॉपिक्स से यूडी, वेक्टर, एनएलएम, काइनेटिक्स, डब्ल्यूपीई, रोटेशन, एलास्टिसिटी, केटीजी, थर्मोडाइनेमिक्स, फ्लुइड व ग्रेविटेशन से प्रश्न पूछे गए। कक्षा 12वीं के टॉपिक्स में ज्योमेट्रिकल ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रोस्टेटिक्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी, कैपेसिटेन्स, एमईसी, एमआई व ईएम वेव से प्रश्न पूछे गए। मॉडर्न फिजिक्स में बोर मॉडल, डिबोग्ली वेव लेन्थ, डेन्सी ऑफ न्यूक्लीयर आधारित प्रश्न आए। सेमी कंडक्टर और प्रिंसीपल ऑफ कम्यूनिकेशन से संबंधित प्रश्न पूछे गए।
कैमेस्ट्री: सुबह की पारी में पेपर मध्यम से थोड़ा कठिन रहा। जिसमें कुछ प्रश्न बड़े भी थे। इनऑर्गेनिक कैमेस्ट्री में पीरियोडिक टेबल, कैमिकल बोन्डिंग, कोऑर्डिनेशन, मेटलर्जी, साल्ट एनालिसिस, पी-ब्लॉक, हाइड्रोजन तथा एनवायरमेन्टल कैमेस्ट्री से प्रश्न पूछे गए। ऑर्गेनिक कैमेस्ट्री में जीओसी, कार्बोनिल-कम्पाउण्ड, ऑक्सीडेशन, रिडक्शन, नेम रिएक्शन, एरोमेटिक कम्पाउण्ड व पॉलीमर से प्रश्न पूछे गए। फिजीकल कैमेस्ट्री में मोल कंसेप्ट, कंसन्ट्रेशन ऑफ सॉल्युशन, आइडियल गैस, सोलिड स्टेट, लिक्विड सॉल्युशन, इलेक्ट्रोकैमेस्ट्री तथा सरफेस कैमेस्ट्री से भी प्रश्न पूछे गए।
शाम का पेपर आसान रहा। जिसमें कुछ प्रश्न स्टेटमेंट टाइप न्यूमेरिकल थे। इनऑर्गेनिक कैमेस्ट्री में केमिकल बोन्ड में लोन पेयर की संख्या, हाइड्राइड का स्थायित्व, कॉम्पलेक्स के रंग, मेटलर्जी, एस-ब्लॉक, पी-ब्लॉक, एनवायरमेन्टल कैमेस्ट्री से संबंधित प्रश्न पूछे गए। ऑर्गेनिक कैमेस्ट्री में वोल्फ किश्नेर रिडक्शन, एरोमेटिक कम्पाउण्ड की विभिन्न अभिकर्मकों के क्रिया, आइसोमर की संख्या ज्ञात करना, पॉलीमर, पीओसी, हैलोजन डेरिवेटिव, कार्बोक्सिलिक एसिड एवं बॉयोमोलीक्यूल से संबंघित प्रश्न पूछे गए। फिजीकल कैमेस्ट्री में मोल कंसेप्ट में स्टोईक्योमेट्री कैलकुलेशन, आइडियल गैस, एटोमिक स्ट्रक्चर, थर्मोडाइनेमिक्स, इलेक्ट्रोकैमेस्ट्री, सरफेस कैमेस्ट्री, केमिकल इक्विलीब्रियम, लिक्विड सॉल्युशन तथा केमिकल काइनेटिक्स से संबंधित प्रश्न पूछे गए।
मैथ्स: सुबह की पारी में पेपर लेन्दी होने के साथ ही कठिन कैलकुलेशन वाला रहा। एलजेब्रा से 10 प्रश्न पूछे गए थे। जिसमें क्वाड्रेटिक, सीक्वेंस एंड प्रोग्रेशन, परम्यूटेशन-कॉम्बिनेशन, बाइनोमियल थ्योरम, प्रोबेबिलिटी, मेट्रिक्स एंड डिटरमिनेन्ट टॉपिक्स कवर किए गए थे। कैलकुलस से आठ प्रश्न आए। जिनमें कन्टीन्यूइटी, डिफरेन्शियल इक्वेशन, डेफिनेट इंटीग्रेशन, एंरिया अंडर द कर्व और एप्लीकेशन ऑफ डेरिवेटिव टॉपिक्स से प्रश्न पूछे गए।
कोर्डिनेट ज्योमेट्री से तीन प्रश्न पूछे गए थे। जो कि स्ट्रेट लाइन, सर्किल और इलिप्स टॉपिक्स से आए थे। वेक्टर एंड थ्री डी से तीन-चार प्रश्न पूछे गए। कॉम्पलेक्स नंबर व ट्रिग्नोमेट्री इक्वेशन से एक-एक प्रश्न आया। जेईई मेन्स के टॉपिक्स में से मैथेमेटिकल रीजनिंग, स्टेटिस्टिक्स व सेट्स एंड रिलेशंस से भी एक-एक प्रश्न पूछा गया। ओवरऑल मैथ का पेपर मध्यम स्तर से कठिन स्तर का रहा। कैलकुलेशन बहुत ज्यादा थी।
शाम की पारी में मैथ्स का पेपर मोडरेट होने के साथ लेन्दी रहा। डिफीकल्टी लेवल का स्केल 5 में से 3 रहा। एलजेब्रा से 11 प्रश्न पूछे गए थे। जिसमें क्वाड्रेटिक, सीक्वेंस एंड सीरीज, बाइनोमियल थ्योरम, पीएंडसी, प्रोबेबिलिटी, डिटरमिनेन्ट टॉपिक्स से प्रश्न पूछे गए। कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री से दो प्रश्न आए और दोनों कोनिक सेक्शन से थे। कैलकुलस से सात-आठ प्रश्न आए। जिसमें फंक्शन, कन्टीन्यूइटी एंड डिफरेन्शिएबिलिटी, डेफिनेट इंटीग्रेशन और एरिया अंडर द कर्व टॉपिक्स कवर किए गए। वेक्टर एंड थ्री डी से चार-पांच प्रश्न आए। कॉम्पलेक्स नंबर से दो प्रश्न और स्टेटिक्स एंड रीजनिंग से एक-एक प्रश्न आया।