अग्रवाल माधवी मंच का उद्योग मेला आज, विभिन्न उत्पादों की लगेंगी स्टॉल

0
76

कोटा।अग्रवाल समाज सेवा संस्था माधवी मंच का उद्योग मेला मंगलवार को अग्रवाल सेवा सदन झालावाड़ रोड पर आयोजित किया जाएगा। माधवी मंच की मुख्य संयोजिका अनीता मित्तल व संयोजिका दीप्ति मंगल ने बताया कि मेले का उद्घाटन मंगलवार को दोपहर 12 समाजसेवी अमित धारीवाल द्वारा किया जाएगा।

यह मेला महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिसमें महिलाओं द्वारा घरों पर बनाए जाने वाले उत्पादों की 43 स्टॉल लगाई जाएंगी। इस दौरान विभिन्न घरेलू उत्पाद, खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि मेले में लकी ड्रॉ और उपहार विशेष आकर्षण होंगे। एक ही ड्रेस कोड में आने वाले सबसे बड़े समूह को विशिष्ठ उपहार दिया जाएगा।