नवरात्रि मेले पर दो जोड़ी गाड़ियों का इन्द्रगढ़ सुमेरगंजमंडी स्टेशन पर ठहराव

    0
    87

    कोटा। यात्रियों की सुविधा के लिए नवरात्रि मेला के अवसर पर प्रतिदिन चलने वाली दो जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों का कोटा मंडल के इन्द्रगढ़ सुमेरगंजमंडी स्टेशन पर 26 मार्च से 30 मार्च तक अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है ।

    गाड़ी संख्या 12955 मुंबई सेन्ट्रल-जयपुर का इन्द्रगढ़ सुमेरगंजमंडी स्टेशन पर आगमन समय सुबह 08:54 बजे एवं वापसी में गाड़ी संख्या 12956 जयपुर-मुम्बई सेन्ट्रल का इन्द्रगढ़ सुमेरगंजमंडी में आगमन समय शाम 04:24 बजे का होगा। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में उक्त स्टेशन पर एक मिनट रूकेगी।

    गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी अवध एक्सप्रेस का इन्द्रगढ़ सुमेरगंजमंडी स्टेशन पर आगमन समय दोपहर 01:45 बजे एवं वापसी में गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस का इन्द्रगढ़ सुमेरगंजमंडी में आगमन समय सुबह 11:06 बजे का होगा। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में उक्त स्टेशन पर दो मिनट रूकेगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा के लिए नवरात्रि मेले को ध्यान में रखते हुए किया गया है।