नई दिल्ली। रेडमी ने पिछले साल भारत में अपने नए स्मार्टफोन Redmi 10 को लॉन्च किया था। अब कंपनी इसी फोन का नया कलर वेरिएंट लाई है। फोन का नया कलर सनराइज ऑरेंज है। नए कलर के आने से यह फोन अब टोटल पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो गया है। 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले सनराइज ऑरेंज कलर वेरिएंट की कीमत 9,299 रुपये है। इसे आप फ्लिपकार्ट और Mi स्टोर से खरीद सकते हैं।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स: फोन में कंपनी 6.71 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 400 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। इसमें आपको 60Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलेगा। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 भी ऑफर कर रही है। फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट देखने को मिलेगा।
कैमरा सेटअप: फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
बैटरी: फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी: रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें WiFi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, ड्यूल सिम, 4G और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।