राजस्थान सीएचओ भर्ती परीक्षा 19 को, 13 फरवरी से मिलेंगे एडमिट कार्ड

0
148

जयपुर। Rajasthan CHO Admit Card 2023 : राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीएचओ भर्ती परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। राजस्थान सीएचओ भर्ती परीक्षा 19 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, राजस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड 13 फरवरी से बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होंगे।

आपको बता दें कि यह भर्ती एक संविदा भर्ती है। अभ्यर्थी अपने प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र वेबसाइट https://recruitment.rajasthan.gov.in/ से भी डाउनलोड किए जा सकेंगे।

परीक्षा 19 फरवरी रविवार को सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे तक होगी। चिकित्सा विभाग की ओर से बोर्ड को भेजी गई अभ्यर्थना के अनुसार 3531 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 3071 नॉन टीएसपी के और 460 पद टीएसपी के होंगे।

इस भर्ती में चयन के बाद अभ्यर्थी 25 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। बीएससी (कम्युनिटी हैल्थ), नर्स या बीएएमएस होना आवश्यक है। सीएचओ भर्ती के लिए नवंबर-दिसंबर 2022 में आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अब संविदा आधारित भर्ती भी करेगा। सरकार ने पहली बार बोर्ड को कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की संविदा आधारित भर्ती करने को कहा था। इससे पहले सीएचओ भर्ती चिकित्सा विभाग अपने स्तर पर ही किसी अन्य एजेंसी से करा रहा था।

विभाग इस परीक्षा को सही तरीके से नहीं करा पा रहा था। परीक्षा को लेकर पेपर आउट होने सहित कई तरह के विवाद खड़े हो गए थे। इससे सरकार की किरकिरी हुई थी।