राउंड टेबल कोटा-281 ने कुन्हाड़ी के सरकारी में किया छह कक्षा-कक्षों का लोकार्पण

0
162

कोटा। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय अंबेडकर नगर कुन्हाड़ी कोटा में राउंड टेबल इंडिया के चेप्टर कोटा राउंड टेबल-281 ने छह कक्षाओं का लोकार्पण एक समारोह में किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष गौरव गोयल ने राउण्ड टेबल की कार्यप्रणाली एवं कार्यों के बारे में मंच से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि 34 लाख रुपये की लागत से 6 कक्षा कक्षों को निर्माण करवाया गया है। इससे पूर्व दिसम्बर 2020 में 4 कक्षों का निर्माण का करवाया जा चुका है। कुल 48 लाख रुपये की लागत से 10 कक्षा कक्ष स्कूल को अध्यापन के लिए समर्पित किये हैं।

उन्होंने बताया कि गत 7 वर्षों में टेबल ने तीन करोड़ की लागत से 58 कक्षा कक्षों का निर्माण विभिन्न राजकीय विद्यालयों में करवाया है। इसके अलावा दादाबाडी डिस्पेंसरी में प्रसव के लिए मेटरनिटी होम का भूमि पूजन किया जाएगा। उन्होंने मंच से विभिन्न सेवा कार्यों के बारे में बताया। उन्होने बताया कि टेबल को सात भामाशाह शिक्षाभूषण पुरस्कारो से सम्मानित किया गया है।

देश निर्माण में कदम
मुख्य अतिथि प्रसन्ना कुमार खमेसरा आईपीएस कोटा रेंज ने इस मौके पर कहा टेबल का यह कार्य मात्र कक्षा कक्षों के निर्माण तक सीमित नहीं है। यह देश निर्माण का कार्य है। यहां पढने वाले विद्यार्थियों को जब उचित व्यवस्था मिलेगी तो वह अधिक मन लगाकर परिश्रम से अपना अध्ययन करेगा और देश का नाम रोशन करेगा। राउंड टेबल का कार्य देश निर्माण का कार्य है।

उन्होंने कहा कि इससे पूर्व उच्च प्राथमिक विद्यालय अंबेडकर नगर जो महज चार कमरों में संचालित था अब 10 कमरों का लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा। राजकीय विद्यालयों में शिक्षक उच्च कोटी के होते हैं। परन्तु सुविधा व इन्फ्रास्ट्रचर कमजोर होने से विद्यार्थियों को लाभ नहीं मिल पाता है। परन्तु राउण्ड टेबल जैसी संस्थाओं के सहयोग से शिक्षा क्षेत्र इस समस्या का निदान होगा।

शिक्षा को सम्बल करने का सार्थक प्रयास
एरिया प्रोजेक्ट कन्वीयर धर्मवीर पांडेय ने कहा कि शिक्षा संबल देने लिए एक मिशन बनाकर राउण्डन टेबल इण्डिया कार्य कर रही है। आज अम्बेडकर नगर कुन्हाडी में कक्षा कक्षो को लोकार्पण इसी श्रृंखला का हिस्सा है। राउण्ड टेबल इण्डिया 20 वर्षों में भारत में 7900 से अधिक कक्षा-कक्षों का निर्माण करवा चुका है। पिछले 7 वर्षों में राजस्थान के 8 शहरों में 1100 से अधिक कक्षा-कक्षों का निर्माण किया जा चुका है। कोटा में आज 6 कक्षा कक्षों के लोेकार्पण के बाद कोटा में 58 कक्षो का निर्माण पूर्ण हो चुका है।

दी एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल ने कहा कि संस्था को डी-सेंटरलाइज होकर कार्य करने की सलाह दी। शाला की प्रिसिंपल अर्चना शर्मा ने कहा कि टेबल ने अल्प समय में ही सभी 6 कक्षा कक्षों का निर्माण करवाया और साथ ही निर्माण कार्य के समय अध्यापन में किसी भी प्रकार की रुकावट ना हो इसकी लिए भी उचित व्यवस्था करवाई की।

इससे पहले मुख्य अतिथि आईजी कोटा प्रसन्न कुमार खमेसरा, एडिशन एसपी पारस जैन, गोविंद राम मित्तल, राउण्ड टेबल के अध्यक्ष गौरव गोयल, राउंड टेबल इंडिया के नेशनल प्रोजेक्ट कन्वीनर लव कुमार अग्रवाल, एरिया प्रोजेक्ट कन्वीयर धर्मवीर पांडेय, अध्यक्ष गौरव गोयल, पार्षद अनिल सुवालका, डीसीएस के राजेश दाधीच एवं स्कूल प्रिंसिपल अपर्णा शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।