सैमसंग गैलक्सी A14 और A23 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

0
212

नई दिल्ली। सैमसंग कंपनी ने ए सीरीज में दो नए 5जी स्मार्टफोन सैमसंग गैलक्सी A14 और सैमसंग गैलक्सी A23 सोमवार को भारत में लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने दोनों ही डिवाइस को अपने भारतीय ग्राहकों के लिए मिड रेंज में पेश किया है।

सैमसंग गैलक्सी A14 5G फीचर्स
सबसे पहले बात सैमसंग के ए सीरीज में लाए गए स्मार्टफोन A14 की करते हैं। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन स्टोरेज वैरिएंट के साथ पेश किया है। बेस मॉडल को 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 16,499 रुपये रखी गई है। दूसरा मॉडल 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 18,999 रुपये रखी है। इसी तरह A14 5G Smartphone का तीसरा मॉडल 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 20,999 रुपये रखी है।

तीन कलर ऑप्शन: ग्राहक A14 5G Smartphone को तीन रंगों डार्क रेड, लाइट ग्रीन और ब्लैक में खरीद सकते हैं।

डिसप्ले: सैमसंग का नया 5जी स्मार्टफोन 6.6 इंच की एचडी डिसप्ले के साथ आता है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।

कैमरा: यह ट्रिपल लेंस रियर कैमरा सेटअट के साथ आता है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी क्लिक करने के लिए 13 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है।

बैटरी: स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

सैमसंग गैलक्सी A23 5G फीचर्स
कंपनी के ए सीरीज में ही पेश दूसरे न्यूली लॉन्च्ड डिवाइस Samsung Galaxy A23 5G की बात करें तो यह दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ उतारा गया है। बेस मॉडल 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है। जबकि इस स्मार्टफोन का दूसरा वैरिएंट 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलता है। Samsung Galaxy A23 5G के बेस मॉडल की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है। वहीं दूसरे मॉडल की कीमत 24,999 रखी गई है।

तीन कलर ऑप्शन: A23 5G Smartphone को ग्राहक तीन रंगों सिल्वर, लाइट ब्लू और ओरेंज में खरीद सकते हैं।

डिसप्ले: सैमसंग का ये 5जी स्मार्टफोन 6.6 इंच की एचडी डिसप्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।

कैमरा सेटअट: यह क्वाड लेंस रियर कैमरा सेटअट के साथ आता है. स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है।

बैटरी : स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन की बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कहां से और कैसे खरीदें
सैमसंग के दोनों नए 5G Smartphone को ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या दूसरे ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर से खरीद सकते हैं। बता दें ग्राहक 20 जनवरी से डिवाइस की खरीददारी कर सकते हैं।