मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की राधिका से सगाई, श्रीनाथजी मंदिर में सब रस्में निभाई

0
250

नाथद्वारा। नीता और मुकेश अंबानी के बेटे अनंत का ‘रोका’ (सगाई) आज राधिका मर्चेंट के साथ राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में हुआ। राधिका बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट और शैला की बेटी है। रोका समारोह परिवार के सदस्यों और दोस्तों की उपस्थिति में किया गया। अनंत और राधिका पारंपरिक राज-भोग-श्रृंगार समारोहों में भी शामिल हुए। शाम को परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाया जाएगा।

राधिका बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। वीरेन मर्चेंट गुजरात के कच्छ के रहने वाले हैं। वे ADF फूड्स लिमिटेड के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर होने के साथ-साथ ‘एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड’ के CEO और वाइस चेयरमैन हैं। राधिका ने अपनी स्कूली शिक्षा कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल और मुंबई के इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से पूरी की। उन्होंने राजनीति और अर्थशास्त्र में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है।

ग्रेजुएशन के बाद राधिका इंडिया वापस आ गईं थी। वह अभी एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में डायरेक्टर हैं। उन्हें ट्रैकिंग और स्विमिंग बहुत पसंद है। एक ट्रेंड इंडियन क्लासिकल डांसर भी हैं। राधिका ने मुंबई की श्री निभा आर्ट डांस अकादमी के गुरु भवन ठाकर के मार्गदर्शन में क्लासिकल डांसिंग की ट्रेनिंग ली है। जून 2022 में मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में राधिका के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी होस्ट की गई थी। वहां बॉलीवुड सितारे पहुंचे थे।

नीता और ईशा के साथ खास बॉन्ड: राधिका नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा के साथ एक खास बॉन्ड शेयर करती हैं। राधिका ने ईशा की शादी में एक्टिवली पार्टिसिपेट किया था। 2018 में ईशा की शादी के संगीत समारोह में ईशा और श्लोका मेहता के साथ परफॉर्म भी किया था।

अनंत के पास एनर्जी बिजनेस: अनंत ने यूएसए में ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की और उसके बाद से जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में मेंबर के रूप में काम किया। वह वर्तमान में RIL के एनर्जी बिजनेस का नेतृत्व करते हैं। राधिका और अनंत बचपन से एक दूसरे को जानते हैं। राधिका और अनंत की 2018 में साथ में फोटो वायरल हुई थी।

नगर भोज कराएगा अंबानी परिवार: अंबानी परिवार अपनी बेटी ईशा अंबानी को संतान प्राप्ति की मनोकामना पूरी होने पर मुकेश अंबानी श्रीनाथ जी मंदिर में विशेष पूजा पाठ और नगर भोज का आयोजन भी कर रहे हैं। नाती और नातिन होने की खुशी में मुकेश अंबानी नाथद्वारा शहर के हर घर में मिठाई का पैकेट बांटेंगे।