सेंट्रल बैंक कर्मियों ने उच्च प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया

0
209

कोटा। यूनाइटेड फोरम ऑफ सेंट्रल बैंक यूनियंस से संबद्ध संगठन शामिल के आह्वान पर आज सेंट्रल बैंक के उच्च प्रबंधन की संस्था, ट्रेड यूनियन, बैंक कर्मचारी एवं अधिकारी विरोधी नीतियों के खिलाफ सेंट्रल बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कर्मचारी यूनियन के महासचिव डीएस साहू ने बताया कि पूर्व में यूएफसीबीयू द्वारा 19 एवं 20 सितंबर 2022 को राष्ट्रव्यापी हड़तालें की जा चुकी हैं। आने वाले दिनों में यूएफसीबीयू द्वारा 18 दिनों में 90 रीजनल हड़तालों का आयोजन किए जाना है।

हड़ताल के पूर्व प्रदर्शन एवं सभाओं के कार्यक्रम जारी हैं। इसी क्रम में कर्मचारियों ने आज शाम 5:15 बजे सेंट्रल बैंक के रीजनल ऑफिस नयापुरा कोटा के सामने प्रदर्शन किया गयाl

प्रदर्शनकारियों को को बैंक कर्मी नेता अशोक ढल,  पीके पाटोदी, ललित गुप्ता, डीएस साहू, हेमराज सिंह गौड़, अनिल ऐरन, आरबी मालव, यतीश शर्मा, नरेन्द्र सिंह, आरके साहू, संदीप अरविन्द ,फैज़ान अंसारी एवं दीपक ने संबोधित किया ।