दिल्ली बाजार/ विदेशों में तेजी से सरसों, सोयाबीन तेल-तिलहनों में सुधार

0
173

नयी दिल्ली। मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में सुधार के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को सरसों, सोयाबीन तेल तिलहन, बिनौला, कच्चे पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल कीमतों में तेजी आई। दूसरी ओर सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली तेल- तिलहन कीमतें अपरिवर्तित रहीं।

कारोबारी सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 2.75 प्रतिशत की तेजी है जबकि शिकागो एक्सचेंज में बृहस्पतिवार रात एक प्रतिशत की तेजी थी और फिलहाल यह लगभग 1.5 प्रतिशत मजबूत चल रहा है। विदेशी बाजारों की इस तेजी के असर से देशी तेल तिलहनों के दाम में भी सुधार दिखा।

सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों की मंदा और तेजी से घरेलू तेल उद्योग, किसान और उपभोक्ता परेशान हैं और तेल कीमतों को लेकर अनिश्चय की स्थिति में रहते हैं। इसका एक मात्र समाधान देश में तेल तिलहन उत्पादन बढ़ाना हो सकता है। इसके लिए किसानों को लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करना और लगातार प्रोत्साहन जारी रखना होगा। तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,450-7,500 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली – 6,800-6,860 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,600 रुपये प्रति क्विंटल।मूंगफली रिफाइंड तेल 2,515-2,775 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 15,300 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,325-2,455 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,395-2,510 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,800-20,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,000 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,700 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,510 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 9,150 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,700 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 9,700 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।सोयाबीन दाना – 5,700-5,800 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज 5,510-5,560 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।