सेंसेक्स 152 अंक टूटकर 61,033 और निफ़्टी 18,200 से नीचे बंद

0
157

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार शुरुआती लाभ को गंवाते हुए बुधवार को नुकसान में रहे और बीएसई सेंसेक्स 151.60 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच बिजली, धातु और टिकाऊ उपभोक्ता सामान कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का सिलसिला चला।

कारोबारियों के अनुसार, हालांकि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से गिरावट पर कुछ अंकुश लगा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 151.60 अंक यानी 0.25 प्रतिशत टूटकर 61,033.55 अंक पर बंद हुआ।

सूचकांक में कारोबार के अंतिम घंटे में तेज उतार-चढ़ाव देखा गया। सेंसेक्स ऊंचे में 61,447.23 अंक तक गया और नीचे में 60,905.15 अंक तक आया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.80 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,157 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में पावरग्रिड को सबसे ज्यादा 4.06 प्रतिशत का नुकसान हुआ। इसके अलावा टेक महिंद्रा, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। इसके उलट आईटीसी, डॉ. रेड्डीज, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक और एचसीएल टेक लाभ में रहने वाले शेयरों में शामिल है।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने हुए हैं और उन्होंने सोमवार को 1,948.51 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख था।

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 94.72 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे चढ़कर 81.50 (अस्थायी) पर बंद हुआ।