कोटा-अकलेरा सवारी ट्रेन में बिना टिकट 1108 यात्रियों से 3.19 लाख जुर्माना वसूला

0
18

कोटा। Kota-Aklera Passenger Train: मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके मद्देनजर 15 दिवसीय एक विशेष टिकट चेकिंग अभियान 12 से 26 नवम्बर तक गाड़ी संख्या 05837/05838 अकलेरा-कोटा-अकलेरा सवारी गाड़ी में चलाया गया। जिसमें बिना टिकट 1108 यात्रियों से रेलवे ने कुल 3.19 लाख रुपए का जुर्माना वसूला।

इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान कई यात्रियों को पुराने अनारक्षित टिकट पर बार-बार यात्रा करने एवं बीते दिनों के पुराने तिथि के आनलाइन जनरल टिकट पर यात्रा के मामलें पकड़े गए। रेलवे ने इस अभियान से नई-नई फर्जी तरकीबों से बिना टिकट यात्रा करने वालें यात्रियों पर जबरदस्त शिकंजा कसा गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि यह कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यात्री गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाया जा सके।