सेंसेक्स 104 अंक उछल कर 59,300 के पार बंद, निफ्टी 17,600 के नीचे

0
232

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार आज शुक्रवार को हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 104 अंक या 0.18 चढ़कर 59,307 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसइ निफ्टी 12 अंक चढ़कर 17,576 अंक पर बंद हुआ।

आज सुबह निफ्टी बड़ी बढ़त के साथ 17,650 और सेंसेक्स 59,500 के आसपास खुले थे, लेकिन बाजार इस तेजी को कायम नहीं रख पाया और कारोबारी सत्र के समापन पर बढ़त कम होकर कुछ अंकों तक सिमट गई।

आज बाजार को बड़ा सहारा बैंकिंग शेयरों से मिला। निफ्टी बैंक में 1.71 प्रतिशत तक की तेजी आई। एक्सिस बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक, एसबीआइ, आइडीएफसी फर्स्ट बैंक, पीएनबी और बंधन बैंक बढ़त के साथ बंद हुए।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पैक में एक्सिस बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआइ लाइफ, एचयूएल, अपोलो हॉस्पिटल, टाइटन और एचडीएफसी लाइफ बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, अदाणी पोर्ट्स, यूपीएल, एलएंडटी गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स पैक में एक्सिस बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचयूएल, नेस्ले, टाइटन, एसबीआइ और एचसीएल टेक बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड, एलएंडटी, आइटीसी गिरावट के बंद हुए।

दीपावली पर एक घंटे के लिए होगा मुहूर्त कारोबार
हिंदू संवत वर्ष 2079 की शुरुआत के पहले दिन दीपावली पर सोमवार को प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में एक घंटे का विशेष कारोबारी सत्र ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ होगा। दोनों शेयर बाजारों ने अलग-अलग परिपत्रों में बताया कि यह सांकेतिक कारोबारी सत्र शाम को सवा छह बजे से सवा सात बजे के बीच होगा। ऐसी मान्यता है कि ‘मुहूर्त’ के दौरान सौदे करना शुभ होता है और वित्तीय समृद्धि लाता है।