सेंसेक्स 344 अंक चढ़कर 53,700 के पार, निफ्टी 16,049 पर बंद

0
248

मुंबई। एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर में मजबूती के कारण हफ्ते के अखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स शुक्रवार को पिछले कारोबारी दिन की तुलना में 344.63 अंक (0.65%) चढ़कर 53760 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 110 अंक (0.69%) चढ़कर 16049 के लेवल पर बंद हुआ।

शुक्रवार को बाजार में एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर के शेयरों में मजबूती दिखी है। इसके अलावे बैंक और मेटल सेक्टर के शेयर भी मजबूती पाते दिखे हैं। एसबीआई और कोटक बैंक के शेयरों में एक प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है।

सेंसेक्स पैक में हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, मारुति, लार्सन एंड टुब्रो, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले और भारती एयरटेल टॉप गेनर में रहे। वहीं, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, डॉ. रेड्डीज और एक्सिस बैंक टॉप लूजर बने रहे।