लग्जरी बाइक BMW G310 RR भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

0
344

नई दिल्ली। BMW G310 RR Bike Launched: बीएमडब्ल्यू ने अपनी लग्जरी बाइक BMW G310 RR भारत में लॉन्च कर दी है। इसे स्टैंडर्ड और स्टाइल स्पोर्ट जैसे दो वेरिएंट में लाया गया है। यह बाइक 313 cc सिंगल सिलिडर से लैस है और इसमें आपको Apache RR 310 के समान स्टाइलिंग फीचर्स देखने को मिलते हैं।

लुक: स्टाइल के मामले में नया बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर के डिजाइन को टीवीएस अपाचे आरआर 310 से साझा किया गया है, जिसमें स्प्लिट-स्टाइल डिज़ाइन का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, लुक में समान टेल सेक्शन के साथ एक समान फेयरिंग का उपयोग भी किया गया है। डिजाइन में आपको ऊपर की ओर निकला एग्जास्ट सिस्टम, ड्यूल प्रोजेक्टर LED हेडलाइट और स्प्लिट-टाइप सीटें दिखाई देती हैं।

इंजन पावर : BMW310 RR बाइक के पावरट्रेन में 313cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 9250rpm पर 33.5bhp की पावर और 7,500rpm पर 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

टॉप स्पीड : ट्रांसमिशन के लिए बाइक को 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी की मानें तो यह बाइक लगभग 143 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंचने में सक्षम है। खास बात है कि यह बाइक महज 2.9 सेकेंड में 0 से 60 किमी की रफ्तार तक पहुंच सकती है।

G310 RR में शोआ के इनवर्टेड फोर्क्स फ्रंट में और पीछे की तरफ सेंट्रल स्प्रिंग-स्ट्रट मोनोशॉक प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी दिया गया है।

फीचर्स : बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर टीवीएस अपाचे आरआर 310 की तरह ही फीचर से भरपूर है। इसमें 5.0 इंच का स्मार्ट टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप को शामिल किया गया है। इस बाइक को नया पेंट स्कीम दिया गया है और यह तीन नए रंगों- रेसिंग ब्लू, रेसिंग रेड और कॉस्मिक ब्लैक टू में पेश की गई है।

कीमत: BMW G310 RR को भारत में 2.85 लाख रुपये की कीमत परलाया गया है। वहीं, इसका स्पोर्ट एडिशन 2.99 लाख रुपये में लॉन्च हुआ है। ये दोनों ही कीमत एक्स-शोरूम कीमत पर है। कंपनी इस बाइक पर तीन साल की वारंटी या अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी ऑफर दे रही है।

इनसे है मुकाबला : भारत में इसका मुकाबला 2022 KTM RC 390, Kawasaki Ninja 300 और Kawasaki Ninja 300 से होगा।