नई दिल्ली। शाओमी कंपनी ने शनिवार को अपना नया स्मार्टफोन Xiaomi 12 Lite को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है। 12 लाइट में स्नैपड्रैगन 778G SoC प्रोसेसर है।
Xiaomi पिछले कुछ हफ्तों से स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज कर रहा है। फोन को चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। हैंडसेट का 7.29 मिमी पतला डिज़ाइन है और इसका वजन सिर्फ 173 ग्राम है। फोन प्री-ऑर्डर के लिए आज से Xiaomi के ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से उपलब्ध होगा।
वैरिएंट वाइज कीमत
- 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $399 (लगभग 31,600 रुपये)
- 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत $449 (लगभग 35,600 रुपये)
- 8GB रैम + 256GB स्टोरेज फोन की कीमत $499 (लगभग 39,600 रुपये)
कलर वेरिएंट: हैंडसेट को तीन कलर वेरिएंट- ब्लैक, लाइट ग्रीन और लाइट पिंक में लॉन्च किया गया है।
स्पेसिफिकेशन: डुअल-सिम Xiaomi 12 लाइट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 778G SoC से लैस है। स्मार्टफोन में 6.55-इंच AMOLED फुल-एचडी + डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20: 9 है। हैंडसेट में HDR10+ और Dolby Vision दोनों सपोर्ट हैं और यह 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है।
कैमरा सेटअप: Xiaomi 12 लाइट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 108-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा सैमसंग HM2 सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, हैंडसेट में सैमसंग GD2 सेंसर के साथ 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और Xiaomi सेल्फी ग्लो फीचर के साथ ऑटोफोकस मिलता है।