Tecno Camon 19 सीरीज के स्मार्टफोन भारत में 12 जुलाई को होंगे लॉन्च

0
153

नई दिल्ली। Tecno कंपनी भारत में Tecno Camon 19 सीरीज के स्मार्टफोन 12 जुलाई को लॉन्च करेगी। ये भारत में आने वाला एक और मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। Camon 19 सीरीज़ को पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया जा चुका है।

आने वाली Camon 19 सीरीज के कई मॉडल्स के साथ आने की उम्मीद है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, यूजर्स Camon 19, Camon 19 Neo Camon 19 Pro और Camon 19 Pro 5G आ सकते हैं।

बैटरी: स्मार्टफोन लगभग समान डिज़ाइन को दोहराते हैं और समान बैटरी क्षमता के साथ आते हैं जो कि 5000mAh है। 120Hz रिफ्रेश रेट वाले प्रो मॉडल को छोड़कर हैंडसेट में 6.8-इंच की FHD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है।

कैमरा: Camon 19 प्रो और कैनन 19 5G, एक 16MP सेल्फी कैमरा को सपोर्ट करते हैं। Camon 19 नियो में 48MP का रियर कैमरा है जो 32MP सेल्फी कैमरा द्वारा समर्थित है। Neo मॉडल को छोड़कर बाकी सभी मॉडल में 64MP का प्राइमरी सेंसर है। हालांकि, कंपनी प्रो मॉडल्स में भी छोटे बदलाव कर रही है। फोन 64MP का प्राइमरी कैमरे के साथ आएगा और Helios G96 चिपसेट पर चलता है। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा भी है।

प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंशन 810 चिपसेट पर चलते हैं। स्मार्टफोन में वही MediaTek Helio G85 चिपसेट है जो Camon 19 स्मार्टफोन में भी दिया गया है।