मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र रविवार से शुरू हुआ। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी के राहुल नार्वेकर ने जीत हासिल की। उन्हें कुल 164 वोट मिले हैं। इसके बाद कल नई सरकार का शक्ति परीक्षण भी होगा।
स्पीकर के चुनाव के बाद यह राह काफी आसान दिख रही है। एकनाथ शिंदे गुट ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ महाराष्ट्र विधानसभा की पहली लड़ाई अपने नाम कर ली है। भारतीय जनता पार्टी का राहुल नार्वेकर स्पीकर का चुनाव जीतने में सफल रहे।
भारतीय जनता पार्टी और एकनाथ शिंदे गुट के दावों के अनुरूप बीजेपी उम्मीदवार राहुल नार्वेकर को 164 वोट मिले हैं। उन्हें जीत के लिए सिर्फ 145 विधायकों के समर्थन की आवश्यक्ता थी। आपको बता दें कि महा विकास अघाड़ी के कैंडिडेट राजन साल्वी को हार का सामना करना पड़ा है।