नई दिल्ली। मोटोरोला कंपनी का नया स्मार्टफोन Motorola Moto G42 भारत में जल्द ही लॉन्च होगा । मोटोरोला एक ऐसा ब्रैंड रहा है, जो हर प्राइस सेगमेंट मे स्मार्टफोन लाता रहता है। इस बार एक एंट्री लेवल का स्मार्टफोन ला रही है, जिसकी कीमत 15,000 रुपये से कम होगी।
हाल ही में, कंपनी ने भारत में बजट सेगमेंट में Moto G52 लॉन्च किया था। टिपस्टर योगेश बराड़ ने भारत के लिए डिवाइस की रिलीज की तारीख का खुलासा किया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
संभावित कीमत: Motorola Moto G42 को भारतीय बाजार में 4 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि यह एक एंट्री-लेवल फोन है, जिसकी कीमत लगभग 15,000 रुपये के आस-पास होगी। यह एक 4G फोन होगा।
स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले: Moto G42 4G स्मार्टफोन को हाल ही ग्लोवल मार्केट में लॉन्च किया गया था। उम्मीद की जा रही है कि फोन के भारतीय एडिशन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस ग्लोबल वर्जन के समान ही हो सकते हैं। इस स्मार्टफोन में फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 6.4 इंच का OLED डिस्प्ले हो सकता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा।
ट्रिपल कैमरा सिस्टम : इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सिस्टम हो सकता है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर होगा। फोन का रियर कैमरा 30 फ्रेम प्रति सेकेंड पर 1080 वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। Moto G42 में 16MP का सेल्फी स्नैपर भी दिया जाएगा।
प्रोसेसर : यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
बैटरी: फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा फोन में स्टीरियो स्पीकर, 3.5mm का हेडफोन जैक, फिंगरप्रिंट स्कैनर, ब्लूटूथ 5.0, डुअल-बैंड वाई-फाई और GPS सपोर्ट भी है।