क्रिप्टो करेंसी मार्केट में गिरावट से निवेशकों में हाहाकार, बिटकॉइन 70 फीसद लुढ़की

0
148

नई दिल्ली। CryptoCurrency Market : क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Crypto Market) में लगातार गिरावट से निवेशकों में हाहाकार मच गया है। निवेशक तेजी से क्रिप्टो मार्केट से पैसे निकाल रहे हैं। जिसकी वजह से क्रिप्टो मार्केट के सामने खुद के अस्तित्व बचाने की नौबत आ गई है।

अगर पिछले 24 घंटे के कारोबार की बात करें, तो ज्यादातर क्रिप्टो करेंसी में गिरावट दर्ज की गई है। कुछ क्रिप्टो करेंसी में पिछले 7 दिनों के कारोबार में सकरात्मक रुख दिख रहा है। लेकिन आज के कारोबार में इन क्रिप्टो करेंसी में भी जोरदार गिरावट दर्ज की जा रही है।

बिटकॉइन: Bitcoin अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से करीब 70 फीसद नीचे आ गई है। altcoins में भी जोरदार गिरावट दर्ज की जा रही है। क्रिप्टो मार्केट की सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन की कीमत पिछले 24 घंटे को दौरान 2.30 फीसद गिर गई है। जबकि 7 दिन के कारोबार के दौरान 1.51 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। इस तरह बिटकॉइन कीमत 20,882 डॉलर हो गई है। जबकि मार्केट कैपिटलाइजेशन 398,349,453,740 डॉलर हो गया।

एथेरियम: क्रिप्टो मार्केट में दूसरी सबसे बड़ी करेंसी एथेरियम (EThereum) में आज 1.73 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि पिछले 7 दिनों के कारोबार में एथेरियम की कीमत 4.01 फीसद तक बढ़ चुकी है। इससे एथेरियम की कीमत 1,206 डॉलर हो गई। एथेरियम का मार्केट कैपिटलाइजेशन 146,397,289,023 डॉलर है।

Tether : 0.01 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि पिछले 7 दिनों के कारोबार के दौरान Tether की कीमत 0.05 फीसद तक लुढ़क गई। इस तरह Tether की कीमत 0.999 डॉलर हो गई।

Dogecoin: पिछले 24 घंटे में 6.86 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि 7 दिनों के कारोबार के दौरान 16.18 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई। Dogecoin की कीमत 0.07155 डॉलर हो गई।