सेंसेक्स मामूली सुधार के साथ 53,177 अंक पर बंद, निफ़्टी 15,800 के पार

0
159

मुंबई। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर मार्केट में मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 16.17 अंक या 0.03% सुधर कर 53,177.45 पर और निफ्टी 18.15 अंक या 0.11% की बढ़त के साथ 15,850.20 पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा गिरावट IT शेयर्स में रही।

ओएनजीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एमएंडएम, कोल इंडिया और एचडीएफसी लाइफ निफ्टी में टॉप पर रहे। टाइटन, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, डिविस लैब्स और अडाणी पोर्ट्स में गिरावट रही। सेक्टरों में ऑटो, मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1-2% की तेजी रही।