सेंसेक्स 94 अंक फिसलकर 55,675 पर बंद, निफ्टी 16,600 के नीचे

0
266

मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक कारोबार केअंत में गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 94 अंक फिसलकर 55,675 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15 अंक की मामूली गिरावट पर 16,569 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले सेंसेक्स सूचकांक 94 अंक की गिरावट के साथ 55,67 के स्तर पर खुला था, जबकि निफ्टी सूचकांक ने 30 अंक टूटकर 16,554 के स्तर पर खुला कारोबार शुरू किया था।

क्यों आई गिरावट
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के इक्विटी शोध प्रमुख (बुनियादी) नरेंद्र सोलंकी ने कहा, ‘एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच घरेलू बाजार गिरावट के साथ खुले। दोपहर के कारोबार में बाजार कुछ बढ़त में आया। बाजार में आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले अनिर्णय की स्थिति बनी हुई है।’ आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिन की बैठक सोमवार को शुरू हुई। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास बुधवार को मौद्रिक नीति समिति की बैठक में किए गए निर्णय की जानकारी देंगे।