कोटा। कोटा जिला केमिस्ट एसोसिएशन (Kota District Chemist Association) की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत आज तंबाकू निषेध दिवस पर कोटा व्यापार महासंघ एवं कोटा जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष क्रांति जैन ने विज्ञान नगर स्थित दो मेडिकल स्टोर्स पर दवा व्यवसायियों, स्टाफ एवं कर्मचारियों को नशा एवं तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई।
जिला केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव अभिमन्यु भावनानी ने बताया कि ड्रग डिपार्टमेंट एवं कोटा जिला केमिस्ट एसोसिएशन के माध्यम से 1 मई से नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा था।
अभियान के तहत बीड़ी, सिगरेट, गुटका, तंबाकू, डोडा एवं शराब आदि के माध्यम से किया जाने वाला नशा छोड़ने के लिए पोस्टरों व बेनरों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोटा डिवी जन के दवा व्यवसायियों एवं उनके स्टाफ को शपथ दिलायी गई है।
इस अवसर पर सहायक औषधि नियंत्रक अधिकारी प्रहलाद मीणा, औषधि निरीक्षक उमेश माखीजा, नरेंद्र राठौर, रोहिताश नागर, आसाराम मीणा एवं कोटा जिला केमिस्ट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष लक्ष्मण नेनानी, हरमीत सिंह आनन्द, विनोद बाहुबली, मुकुंद मित्तल सहित क्षेत्र के कई दवा व्यवसाई उपस्थित थे ।