नई दिल्ली। वीवो कंपनी ने घरेलू बाजार में अपना एक नया स्मार्टफोन Vivo T2x लॉन्च कर दिया है। यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, जिसमें MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 144Hz का डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलता है।
स्पेसिफिकेशंस: Vivo T2x स्मार्टफोन में 6.58 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फ्रंट में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच भी दी गई है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर और एक माली G77 GPU को स्पोर्ट करता है। फोन में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज दी गई है। इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।
50 MP का कैमरा: फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है।
6000mAh की बैटरी: इसमें 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्टफोन 6W रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
कीमत: वीवो ने इस फोन को चीन में लॉन्च किया है। इसे दो वेरिएंट में लाया गया है। फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 1,699 युआन (करीब 19,700 रुपये) और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 1,899 युआन (करीब 22,000 रुपये) है।
दो कलर ऑप्शन: यह फ़ोन मिस्ट ब्लू और मिरर ब्लैक दो कलर ऑप्शन में आया है।