नई दिल्ली। रियलमी (Realme) कंपनी जल्द ही भारत में Realme C30 बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इसे भारत में जून माह में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि लॉन्च से पहले ही अपकमिंग स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और कीमत लीक हो गई है।
कीमत
कीमत: Realme C सीरीज के ज्यादातर स्मार्टफोन को 10,000 रुपये से कम कीमत में आते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि Realme C30 स्मार्टफोन को भी 10,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया जा सकता है।
संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Realme C30 स्मार्टफोन में 6.58 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Realme C30 स्मार्टफोन अल्ट्रा स्लिम और लाइटवेट डिजाइन में आएगा। फोन को 8.48 मिमी थिकनेस के साथ पेश किया जा सकता है। जबकि इसका वजन लगभग 181 ग्राम होगा। फोन फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करेगा।
कैमरा: इसमें 13MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा होगा। हुड के नीचे एक यूनिसोक चिपसेट होगा। इसके बेस मॉडल में 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह वेरिएंट आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर काम करेगा।
स्टोरेज: इसके अलावा एक 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की भी लॉन्चिंग हो सकती है।
थ्री कलर ऑप्शन: Realme C30 स्मार्टफोन को ब्लू, बैंबू ग्रीन और डेनिम ब्लैक रंगों में पेश किया जा सकता है।
5000 mAh बैटरी : Realme C30 स्मार्टफोन 5000 mAh बैटरी पैक के साथ आएगा। फोन को 10W चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा।