120W के फास्ट चार्जिंग के साथ Infinix Note 12 VIP स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
196

नई दिल्ली। Infinix कम्पनी ने Note 12 सीरीज के Infinix Note 12 VIP स्मार्टफोन को आज लॉन्च कर दिया है। Infinix Note 12 VIP स्मार्टफोन के जरिए कंपनी 100W के चार्जिग बैरियर को तोड़ा है और Note 12 VIP स्मार्टफोन में 120W का चार्जिंग सपोर्ट दिया है जो स्मार्टफोन को 0 से 100 प्रतिशत केवल 17 मिनट में चार्ज कर देगा। इसके साथ ही Infinix Note 12 VIP स्मार्टफोन में 120HZ रिफ्रेशिग रेट की डिस्प्ले और 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन – Infinix के इस स्मार्टफोन में एयरोस्पेस ग्रेड अल्ट्रा थिंक ग्लास दिया गया है जो कार्बन फाइबर से तैयार किया गया है। इसके साथ ही Infinix Note 12 VIP स्मार्टफोन 7.89mm की अल्ट्रा स्लिक डिजाइन पर आधारित है जिसका वजह केवल 199 ग्राम है। Infinix Note 12 VIP स्मार्टफोन में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 OS पर रन करता है। वहीं infinix के इस स्मार्टफोन में 13 GB की रैम और 256GB की स्टोरेज दी गई है।

कैमरा – Infinix के इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के शौकीन लोगों को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108MP और 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तीसरा डेप्थ सेंसर है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Infinix के इस स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।

प्राइस – Note 12 VIP स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट केयेन ग्रे और फोर्स ब्लैक कलर मे उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की कीमत 299 डॉलर है जो कि इंडियन करेंसी के हिसाब से 23,238 रुपये के आसपास होती है। साथ ही Infinix Note 12 VIP स्मार्टफोन को 10 मिनट चार्ज करने पर 6 घंटे तक नॉन-स्टॉप यूज किया जा सकता है।