रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में मंगलवार को धनिया की आवक 15000 बोरी की रही। घटे भाव पर जोरदार मांग निकलने से धनिया 200 से 250 रुपये प्रति क्विंटल उछल गया। धनिया की प्रमुख किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-
धनिया बादामी चालू 10100 से 10400 रुपये, बादामी बेस्ट 10500 से 10850 रुपये, चालू ईगल 10700 से 11000 रुपये, बेस्ट ईगल 11100 से 11500 रुपये, स्कूटर 11700 से 12500 रुपये, रंगदार 12800 से 13800 रुपये, बेस्ट ग्रीन 14500 से 15500 रुपये, धनिया पुराना 9600 से 10500 रुपये प्रति क्विंटल।
बाजार शुरुआत से ही 200 से 300 रुपये की तेजी के साथ खुले थे, जो नीलामी के अंत में 200 से 250 रुपये की तेजी के साथ ही बंद हुए। बढ़िया ईगल व रंगदार माल में कल 200 रुपये की मंदी रही थी। Ncdex पर धनिया कमोडिटी में भी अच्छी खासी मंदी दर्ज की गई थी। धनिया लोवर सर्किट पर ट्रेड करता दिखाई दिया था, लेकिन आज भावों में काफी सुधार हुआ है।