50MP कैमरे वाला Moto G22 फोन बजट रेंज में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

0
134

नई दिल्ली। Motorola ने अपनी G सीरीज के तहत Moto G22 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को बजट कीमत में लॉन्च किया गया है। इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा, 50MP का क्वाड रियर कैमरा समेत 20W TurboPower चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो यह Android 12 पर काम करता है। पिछले काफी समय से यूजर्स को इस फोन का इंतजार था और अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है। तो चलिए जानते हैं Moto G22 की कीमत और उपलब्धता के बारे में।

कीमत और उपलब्धता: यह फोन एक ही वेरिएंट के साथ आता है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। इसकी कीमत वैसे तो 10,999 रुपये है। लेकिन इसे लॉन्च प्राइस के तहत 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी पहली सेल 13 अप्रैल से शुरू होगी। लॉन्च प्राइस पर यह फोन 13 अप्रैल से 14 अप्रैल तक मिलेगा। इस फोन को आइसबर्ग ब्लू, कॉसमिक ब्लैक और मिंट ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा।

Moto G22 के फीचर्स: इस फोन में 6.5 इंच का Max Vision डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन MediaTek Helio G37 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4xA53 2.3GHz + 4xA53 1.8GHz के साथ ऑक्टा-कोर सीपीयू दिया गया है। साथ ही क्वाड रियर कैमरा भी दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का, तीसरा 2 मेगापिक्सल का और चौथा 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे 1 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे TurboPower™ 20 चार्जर का सपोर्ट दिया गया है।