कोटा। हाडौती हलवाई कैटरर्स एसोसिएशन का होली मिलन समारोह बूंदी रोड स्थित एक गार्डन पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा शादी- विवाह से संबंधित हलवाई, कैटरिंग, साउंड, बैंड, टेंट, होटल, मैरिज गार्डन एवं इवेंट आदि का व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ था।
उन्होंने कहा कि इन व्यवसाियों को भारी घाटा उठाना पड़ा। इससे जुड़े व्यवसायी कर्जे में डूब गए। वे अभी तक भी उबर नहीं पाए हैं। सरकार को इन व्यवसाय से जुड़े लोगों के पुनरुत्थान के लिए रियायत देना एवं बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराना चाहिए। ताकि इनका व्यवसाय पुनः पटरी पर आ सके।
हाड़ोती हलवाई कैटरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनु अग्रवाल संरक्षक त्रिलोक पाठक सचिव संदीप माहेश्वरी ने कहा कि कोरोना काल में हमें कोटा व्यापार महासंघ का पूरा सहयोग मिला है। चाहे वह कर्फ्यू हटवाना हो, वैक्सीनेशन कैम्प लगवाना हो या व्यवसाय में छूट दिलवान हो। सभी में व्यापार महासंघ ने हमे पूरा सहयोग किया है। जिसकी वजह से इन विकट परिस्थितियों से उबर सके हैं।
इस अवसर पर कोरोना काल में उत्कर्ष समाज सेवा के लिए अतिथियों ने एसोसिएशन के सदस्यों को सम्मानित किया। इस समारोह में डेयरी एसोसिएशन, चाट एसोसिएशन ,साउंड एसोसिएशन, इवेंट एसोसिएशन, मैरिज गार्डन के पदाधिकारियों सहित मावा व्यापार संघ के अध्यक्ष भगवान मित्तल, सचिव हेमंत जैन, रामपुरा व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, सचिव हरीश रावतानी, जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार जैन एवं सचिव रमेश आहूजा सहित एसोसिएशन के सभी सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा फाग उत्सव भी मनाया गया।