नई दिल्ली। रियलमी (Realme) ने भारत में अपने 2 जबर्दस्त स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। यह Realme 9 Pro 5G और Realme 9 Pro+ 5G स्मार्टफोन है। मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट वाले यह दोनों स्मार्टफोन, फ्लैगशिप कैमरा और लाइट-शिफ्ट डिजाइन के साथ आए हैं। लाइट-शिफ्ट डिजाइन के कारण स्मार्टफोन का बैक कलर-चेंजिंग इफेक्ट देता है। इन दोनों ही स्मार्टफोन में डायनामिक रैम एक्सपैंशन टेक्नोलॉजी दी गई है। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में पावरफुल 5G प्रोसेसर्स दिए गए हैं।
कीमत
Realme 9 Pro 5G की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है। फिलहाल, यह इंट्रोडक्ट्री प्राइस ऑफर है। यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये है। रियलमी 9 प्रो 5G स्मार्टफोन की सेल 23 फरवरी को दोपहर 12 बजे realme.com, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन चैनल्स में होगी। HDFC बैंक के डेबिट, क्रेडिट कार्ड्स और EasyEMI के जरिए फोन खरीदने पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। यह डिस्काउंट ऑफर केवल फ्लिपकार्ट और realme.com पर पहली सेल के लिए है।
3 कलर ऑप्शंस
Realme 9 Pro+ 5G की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। यह कीमत 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं, स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 28,999 रुपये है। रियलमी 9 प्रो प्लस 5G स्मार्टफोन की पहली सेल 21 फरवरी को दोपहर 12 बजे होगी। HDFC बैंक के डेबिट, क्रेडिट कार्ड्स और EasyEMI के जरिए फोन खरीदने पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। यह डिस्काउंट ऑफर केवल फ्लिपकार्ट और realme.com पर पहली सेल के लिए है। दोनों ही स्मार्टफोन सनराइज ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और अरॉर ग्रीन कलर ऑप्शन में आए हैं।
Realme 9 Pro+ के कुछ ऐसे हैं स्पेसिफिकेशंस
रियलमी 9 प्रो प्लस 5G स्मार्टफोन में 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन 90Hz के रिफ्रेश रेट और 360Hz के सैंपलिंग रेट के साथ आया है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। रियलमी 9 प्रो प्लस स्मार्टफोन में हार्ट रेट सेंसर के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Realme 9 Pro+ दुनिया के पहले स्मार्टफोन्स में से है, जो कि MediaTek Dimensity 920 5G प्रोसेसर के साथ आया है।
44 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है स्मार्टफोन
Realme 9 Pro+ स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के पीछे मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड कैमरा दिया गया है। फोन के बैक में लगा तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Realme 9 Pro+ में 4500 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 60W SuperDart Charge को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन सिर्फ 15 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। वहीं, 44 मिनट में स्मार्टफोन फुल चार्ज हो जाता है।
Realme 9 Pro 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस
Realme 9 Pro स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है। स्मार्टफोन 2 स्टोरेज वेरियंट में आया है। रियलमी 9 प्रो 5G स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर से पावर्ड है। स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है और यह कंपनी के 33W डार्ट चार्जिंग सॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 27 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाता है।
64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
रियलमी 9 प्रो स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन के बैक में मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के पीछे 8 मेगापिक्सल का सुपर-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।