नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में गिरावट के बीच देशभर के तेल-तिलहन बाजारों में बुधवार को सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन और सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट रही, जबकि मांग होने से सोयाबीन तिलहन के भाव अपरिवर्तित रहे।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 1.65 प्रतिशत की गिरावट थी, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज कल रात की गिरावट के बाद फिलहाल लगभग 2.75 प्रतिशत नीचे चल रहा है।
सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को आश्वस्त किया है कि देश के किसानों के हित में सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) का आयात नहीं होगा। इससे डीओसी के आयात के संदर्भ में असमंजस खत्म होने से सोयाबीन दाना एवं लूज के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। दूसरी ओर शिकॉगो एक्सचेंज में गिरावट होने से सोयाबीन तेल कीमतों में नरमी देखी गई।
उन्होंने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज की गिरावट की वजह से सीपीओ और पामोलीन के भाव भी हानि दर्शाते बंद हुए। मांग प्रभावित होने से सरसों तेल- तिलहन कीमतों में भी गिरावट देखी गई। बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन – 8,750 – 8,775 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली – 5,800 – 5,885 रुपये। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,750 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,870 – 1,995 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 17,250 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,655 -2,680 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,735 – 2,845 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,700 – 18,200 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,200 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,850 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,700 सीपीओ एक्स-कांडला- 11,150 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,150 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,800 रुपये।पामोलिन एक्स- कांडला- 11,630 (बिना जीएसटी के)।सोयाबीन दाना 6,600 – 6,700, सोयाबीन लूज 6,400 – 6,500 रुपये।मक्का खल (सरिस्का) 3,850 रुपये प्रति क्विंटल ।