Samsung Galaxy A73 की कीमत और फीचर्स लीक, जानिए खूबियां

0
262

नई दिल्ली। अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy A73 के रेंडर्स लीक हो गए हैं। सभी साइड से स्मार्टफोन का डिज़ाइन लीक हो गया है, और इसके शानदार फीचर्स की डिटेल भी सामने आ गई है। सैमसंग गैलेक्सी ए73 फोन सैमसंग गैलेक्सी ए72 का सक्सेसर होगा और लीक हुए रेंडर्स से पता चलता है कि डिजाइन में भी कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए73 के भारतीय बाजार में इसी महीने लॉन्च होने की खबर है। इसकी कीमत की जानकारी भी ऑनलाइन सामने आई है।

स्टीव हेमरस्टोफ़र (@OnLeaks) के साथ पार्टनरशिप में Zoutons का सुझाव है कि Samsung GalaxyA73 इस महीने भारत में लॉन्च हो सकता है और इसकी कीमत 32,999 रुपये है। टिपस्टर द्वारा लीक किए गए रेंडर्स से पता चलता है कि फोन में होल-पंच डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें कटआउट टॉप सेंटर में होगा। ऐसा प्रतीत होता है कि फोन के पीछे एक क्वाड कैमरा सेटअप है जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। फोन में गोल किनारे हैं, कोई 3.5 मिमी ऑडियो जैक नहीं है, एक स्पीकर ग्रिल और साथ ही नीचे एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। सैमसंग गैलेक्सी ए73 में अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है। फोन ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में आ सकता है।

स्पेसिफिकेशन : सैमसंग गैलेक्सी ए73 में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जा सकता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G ऑक्टा-कोर SoC द्वारा चलेगा जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज विकल्पों के साथ जोड़ा गया है। फोन में पीछे की तरफ 108-मेगापिक्सल का मैंन कैमरा है। बैटरी की बात करें तो, सैमसंग गैलेक्सी A73 में 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह Android 12 सॉफ्टवेयर पर चलता है और 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।