नई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही अपनी XUV700 एसयूवी के लाइनअप को बढ़ाने जा रही है। कंपनी इस एसयूवी का नया AX7 Smart वेरिएंट जल्द लॉन्च करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, यह टॉप वेरिएंट AX7 से किफायती होगा। कीमत कम होने के चलते इसमें ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) समेत कुछ फीचर्स मिसिंग होंगे।
इसके अलावा नए वेरिएंट में हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, ड्राइवर डिटेक्शन स्टीयरिंग, एक वायरलेस फोन चार्जर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पैसिव कीलेस एंट्री के साथ इलेक्ट्रिक डोर हैंडल, ड्राइव मोड और नी एयरबैग जैसे फीचर्स भी नहीं मिलेंगे।
क्या होगी नए वेरिएंट की खासियत
नए महिंद्रा XUV700 AX7 स्मार्ट पैक के एक्सटीरियर में ऑटो बूस्टर हेडलैंप, ऑल LED लाइटिंग, 18-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs और स्मार्ट डोर हैंडल दिए जाएंगे। इंटीरियर की बात करें तो इसमें वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज़ कंट्रोल और एक पैनोरमिक सनरूफ दिया जाएगा। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, Isofix सीट माउंट, कॉर्नरिंग लैंप और एक 360 डिग्री कैमरा मिलेगा।
इंजन और ट्रांसमिशन
महिंद्रा एक्सयूवी 700 में दो इंजन ऑप्शन- 2.0L mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2L mHawk डीजल मिलते हैं। जहां पेट्रोल इंजन 197bhp की पीक पावर और 380Nm का टार्क जेनरेट करता है, वहीं डीजल इंजन 182bhp के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में 420Nm और ऑटोमैटिक में 450Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं।
वेटिंग कम होगा
नए स्मार्ट वेरिएंट में ADAS जैसा फीचर नहीं मिलेगा, जिसके लिए काफी सारे सेमीकंडक्टर चिप की जरूरत होती है। चूकिं इस समय सेमीकंडक्टर चिप की कमी चल रही है, ऐसे में नए वेरिएंट के जरिए टॉप ट्रिम AX7 का वेटिंग पीरियड कम करने में मदद मिलेंगी। फिलहाल, इस पर 8 से 10 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। दिलचस्प बात यह है कि जिन ग्राहकों ने XUV700 की बुकिंग पहले ही कर ली है, वे नए AX7 स्मार्ट वेरिएंट पर स्विच कर सकते हैं।