नई दिल्ली। iQoo 8 और iQoo 8 Legend स्मार्टफोन्स को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। खबरों की मानें तो iQoo 8 Pro को भारत में iQoo 8 Legend के तौर पर पेश किया जाएगा। इन दोनों फोन्स को चीन में अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था। iQoo 8 और iQoo 8 Legend में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही BMW M Motorsport कलरवेज में लॉन्च किया जा सकता है। ये हाई रिफ्रेश रेट के साथ पेश किए जा सकते हैं।
iQoo 8 और iQoo 8 Legend की कीमत: इस दोनों फोन्स की कीमत की बात करें तो ये स्मार्टफोन्स चीनी मार्केट में इनकी कीमत के आस-पास ही भारत में लॉन्च किए जाएंगे। iQoo 8 की बात करें तो इसकी कीमत CNY 3,799 यानी करीब 43,600 रुपये होगी। वहीं, iQoo 8 Pro की कीमत CNY 4,999 यानी करीब 57,300 रुपये होगी।
iQoo 8 के संभावित फीचर्स:
यह एंड्रॉइड 11 पर आधारित Origin OS 1.0 पर काम करेगा। इसमें 6.56 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2376 है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर और 12 जीबी तक की रैम से लैस होगा। वहीं, 256 जीबी तक की स्टोरेज भी दी जा सकती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद होगा जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। तीसरा 13 मेगापिक्सल का पोट्रेट कैमरा है। वहीं, 16 मेगापिक्सल का ही सेल्फी सेंसर दिया गया है। फोन में 4350mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
iQoo 8 Legend (iQoo 8 Pro) के संभावित फीचर्स:
इसमें 6.78 इंच का 2K एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1440×3200 है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 888 Plus प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं, इसमें 12 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज भी दी जा सकती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद होगा जिसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का होगा। दूसरा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। तीसरा 16 मेगापिक्सल का पोट्रेट कैमरा है। वहीं, 16 मेगापिक्सल का ही सेल्फी सेंसर दिया गया है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।