बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 555 अंक टूटकर 59189 एवं निफ्टी 17646 पर बंद

0
339

मुंबई। कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आखिरी के घंटों में बाजार में जबरदस्त बिकवाली हुई। जिसके चलते सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 880 पॉइंट और निफ्टी 270 पॉइंट तक टूट गया। अंत में सेंसेक्स 555 पॉइंट यानी 0.93% गिरकर 59,189 पर और निफ्टी 176 पॉइंट यानी 0.99% की गिरावट के साथ 17,646 पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स 59,942 पर और निफ्टी 17,861 के स्तर पर खुला था।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में HDFC बैंक, HDFC और बजाज फाइनेंस को छोड़कर सभी शेयर लाल निशान में बंद हुए। जिसमें इंडसइंड बैंक के शेयर 3.38%, टाटा स्टील के शेयर 2.81% और बजाज ऑटो के शेयर 2.39% गिरकर कर बंद हुए। वहीं HDFC बैंक के शेयर में 1.24% की तेजी रही। वहीं इंडिया विक्स 5.70% चढ़कर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान मेटल, PSU बैंक और फार्मा शेयर्स पर दबाव देखने को मिला। NSE पर मेटल इंडेक्स 2.98%, PSU बैंक इंडेक्स 1.94% और फार्मा इंडेक्स 1.87% गिरकर बंद हुए। 4.10% की गिरावट के साथ हिंडाल्को का शेयर निफ्टी का टॉप लूजर रहा।