नई दिल्ली। टेक्नो ने मार्केट में अपने दो नए स्मार्टफोन Tecno Camon 18 और Camon 18P को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन अभी नाइजीरिया में पेश किए गए हैं। दोनों स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 48 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ कई शानदार फीचर दिए गए हैं। ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- डस्क ग्रे, सेरमिक वाइट और आइरिस पर्पल में लॉन्च किए गए हैं। कंपनी ने अभी इनकी कीमत का खुलासाा नहीं किया है। फिलहाल आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स में क्या कुछ है खास।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
दोनों फोन में 1080×2460 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.8 इंच का फुल एचडी+ पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। कैमन 18 में मिलने वाले डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। वहीं, कैमन 18P 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। कैमन 18 में कंपनी 4जीबी रैम और कैमन 18P में 8जीबी रैम ऑफर कर रही है।
दोनों स्मार्टफोन में मिलने वाला इंटरनल स्टोरेज 128जीबी है। प्रोसेसर की बात करें तो कैमन 18 में मीडियाटेक हीलियो G88 और कैमन 18P में मीडियाटेक हीलियो G96 चिपसेट लगा है।
फोटोग्राफी के लिए दोनों स्मार्टफोन में क्वॉड एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमन 18 में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस दिया गया है।
वहीं, कैमन 18P में कंपनी 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 13 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस ऑफर कर रही है। सेल्फी के लिए टेक्नो के इन दोनों स्मार्टफोन में ड्यूल फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
टेक्नो के इन नए हैंडसेट्स में 5000mAh की बैटरी लगी है। कैमन 18 में कंपनी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग ऑफर कर रही है। वहीं, कैमन 18P 33 वॉट की रैपिड चार्जिंग के साथ आता है। ओएस की जहां तक बात है, तो ये दोनों स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड HiOS पर काम करते हैं।