नई दिल्ली। Oppo ने अपने पॉप्युलर स्मार्टफोन Find X3 Pro के नए वेरियंट- Oppo Find X3 Pro Photographer Edition को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन के नए वेरियंट को चीन में हुए ColorOS 12 इवेंट में लॉन्च किया। फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें दो 50 मेगापिक्सल के लेंस लगे हैं। चीन में इस स्मार्टफोन की कीमत 6499 युआन (करीब 74 हजार रुपये) है और इसकी सेल 22 सितंबर से शुरू होगी।
फोन में 1440×3216 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का QHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। HDR10+ सपोर्ट के साथ आने वाले इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन के रियर पैनल में ऊपर की तरफ ग्लास और नीचे की तरफ लेदर फिनिश दिया गया है।
ओप्पो का यह फोन 16जीबी के LPDDR5 रैम और 512जीबी के यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलई़डी फ्लैश के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 13 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस और एक 3 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन में मिलने वाला टेलिफोटो लेंस 5x हाइब्रिड और 20x डिजिटल जूम के साथ आता है। सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी लगी है, जो 65 वॉट की वायर्ड, 30 वॉट की वायरलेस और 10 वॉट की रिवर्स फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और 5G जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।