नई दिल्ली। टीसीएल ने एक लंबे इंतजार के बाद अपना नया 5जी स्मार्टफोन TCL 20 R 5G लॉन्च कर दिया है। TCL 20 R 5G को फिलहाल यूरोप के बाजार में लॉन्च किया गया है। भारत में इस फोन के आने की फिलहाल कोई खबर नहीं है। TCL 20 R 5G में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दिया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी है।
कीमत
एंड्रॉयड प्लेनेट की रिपोर्ट के मुताबिक TCL 20 R 5G की कीमत 179 यूरो यानी करीब 15,600 रुपये है। यह कीमत नीदरलैंड बाजार की है। इसकी बिक्री अक्तूबर से शुरू होगी। फोन को ब्लैक और ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।
स्पेसिफिकेशन
TCL 20 R 5G में एंड्रॉयड 11 दिया गया है, हालांकि इसे एंड्रॉयड 12 का अपडेट मिलेगा। इसके अलावा फोन को तीन सालों तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। TCL 20 R 5G में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके साथ TCL की NXTVISION डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।
कैमरा
TCL 20 R 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी कैमरे के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
बैटरी
TCL 20 R 5G में 4500mAh की बैटरी है, हालांकि इसके साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है। फोन के बैक पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए 4जी, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर्स हैं।