Nokia C20 Plus भारत में 10,000 रुपये से कम में लॉन्च, जानें फीचर्स

0
447

नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) का नया स्मार्टफोन नोकिया सी 20 प्लस (Nokia C20 Plus) भारत में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन को पिछले महीने चीन में पेश किया गया था। Nokia C20 Plus में ऑक्टा कोर चिपसेट और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमें दमदार बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में दो दिन का बैटरी बैकअप प्रदान करती है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन Android 11 गो एडिशन को सपोर्ट करता है।

स्पेसिफिकेशन: Nokia C20 Plus स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट है और यह एंड्राइड 11 गो एडिशन पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इस अलावा स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863a प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा: कंपनी ने Nokia C20 Plus स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 8MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलेगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी:Nokia C20 Plus स्मार्टफोन 4,950mAh की बैटरी से लैस है। इसकी बैटरी 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है और सिंगल चार्ज में दो दिन का बैकअप देती है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलेगा।

फीचर्स:अन्य फीचर्स की बात करें तो Nokia C20 Plus स्मार्टफोन में यूजर्स की सुविधा के लिए accelerometer, ambient light और proximity sensor दिया गया है। इसका वजन 204 ग्राम है।

कीमत: Nokia C20 Plus स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन 2GB रैम + 32GB स्टोरेज और 3GB रैम + 32GB स्टोरेज में उपलब्ध है। इस डिवाइस की कीमतें क्रमश: 8,999 रुपये और 9,999 रुपये है। यह डिवाइस बिक्री के लिए ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फोन की खरीदारी करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट और टेलीकॉम कंपनी जियो की तरफ से 4000 रुपये का स्पेशल बेनेफिट मिलेगा।

इन डिवाइस को मिलेगी टक्कर :

Redmi 8A Dual – इस स्मार्टफोन की कीमत 8,299 रुपये है। रेडमी 8ए डुअल स्मार्टफोन में 6.22 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और Snapdragon 439 प्रोसेसर मिलेगा। इतना ही नहीं डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप की सुविधा दी गई है। इसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का सेकेंडरी सेंसर है। जबकि फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलेगा।

vivo Y1S – इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 8,688 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 6.22 इंच का Halo फुलव्यू एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले है। इस डिवाइस में 4,030mAh की बैटरी और MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश लाइट के साथ सिंगल 13MP का कैमरा और फ्रंट में 5MP का कैमरा मिलेगा। वहीं, यह डिवाइस एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।