तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, पहली बार सेंसेक्स 54,700 एवं निफ्टी 16,300 पार

0
490

मुंबई। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 123.07 अंकों (0.23 फीसदी) की तेजी के साथ 54,492.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35.80 अंकों (0.22 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,294.60 के स्तर पर बंद हुआ।  बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 388.96 अंक या 0.73 फीसदी नीचे आया था। 

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद आईटीसी, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, डॉक्टर रेड्डी, रिलायंस, कोटक बैंक, टीसीएस, सन फार्मा, एल एंड टी और इंफोसिस के शेयर शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, मारुति,  टाइटन, एम एंड एम, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और  बजाज फिनसर्व के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज मेटल, एफएमसीजी और आईटी हरे निशान पर बंद हुए। वहीं प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, फाइनेंस सर्विस, बैंक, मीडिया, फार्मा, ऑटो और रियल्टी लाल निशान पर।

बाजार को IT शेयर्स का सहारा मिला
NSE पर निफ्टी IT में 0.76% की तेजी रही। IT सेक्टर में ओरेकल फाइनेंशियल का शेयर में 2.84% और टेक महिंद्रा का शेयर 2.75% की बढ़त के साथ 1249 पर बंद हुआ। वहीं PSU बैंक सेक्टर में दबाव दिखा। PSU बैंक में 2% से ज्यादा की गिरावट और निफ्टी रियल्टी सेक्टर में 1% की गिरावट रही।

मार्केट कैप 239.36 लाख करोड़ के पार
BSE पर 3,351 शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें 1,205 शेयर्स में बढ़त और 2,021 शेयरों में गिरावट रही। BSE पर 305 कंपनियों के शेयर्स 52 हफ्ते के हाई पर बंद हुए। लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप भी 239.36 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।