आनंद की अनुभूति से ही लायन सदस्य को काम करना चाहिए: रीजन चेयरमैन खुवाल

0
17

कोटा। लायन्स क्लब कोटा सेन्ट्रल का दीपावली मिलन समारोह तलवंडी स्थित एक होटल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 3233 E 2 के रीजन 4 के चेयरमैन एम जे एफ लायन दिनेश खुवाल द्वारा ऑफिशियल विजिट भी की गई।

अध्यक्ष मधु ललित बाहेती एवं सेक्रेट्री राधा खुवाल ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट की प्रशासनिक गतिविधियों के अंतर्गत रीजन चेयरमैन लायन दिनेश खुवाल द्वारा क्लब के सेवा एवं प्रशासनिक गतिविधियों का अवलोकन कर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

लायन दिनेश खुवाल ने इस अवसर पर कहा कि सेवा करते समय व्यक्ति के मन में दो प्रकार का भाव रहता है। ख़ुशी और आनंद का ख़ुशी में सेवा देने वाला खुश होता है, पर लेने वाला खुश हो ये जरूरी नहीं है। परन्तु जब सेवा करने वाला और लेने वाला दोनों खुश हो तो आनंद की अनुभूति होती है और ये आनंद की अनुभूति से ही लायन सदस्य को काम करना चाहिए।

विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रांतपाल एम जे एफ लायन विशाल माहेश्वरी ने बताया कि कम्युनिटी के लिए कुछ करने की भावना के साथ ही लायंस क्लब से जुड़ें। आप अपने कामों से, विचारों के आदान प्रदान से कम्युनिटी में बदलाव ला सकते हैं।

अध्यक्ष मधु ललित बाहेती ने स्वागत उद्बोधन में डिस्ट्रिक्ट प्राइम प्रोग्राम्स और गोल्स को अचीव करते हुए विशेष कार्यों को बताया। सेक्रेटरी राधा खुवाल ने अब तक की गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम संयोजक ललित बाहेती, राजकुमार गुप्ता ने स्नेह मिलन समारोह में अमन चैन, विश्व शांति, समृद्धि के प्रतीक दीप सभी के साथ जलाकर प्रकाशोत्सव मनाया। संचालन कृष्णा गुप्ता ने किया।