सशक्तिकरण का माध्यम बन रही है कोटा महिला नागरिक सहकारी बैंक: राजेश बिरला

0
7

कोटा। कोटा महिला नागरिक सहकारी बैंक की त्रिवर्षीय आम सभा रविवार को आयोजित की गई। इस दौरान वर्ष 2021- 22 से 2023- 24 तक की आमसभा आयोजित की गई।कार्यक्रम में कोटा नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश बिरला तथा उपभोक्ता होल सेल भंडार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

कोटा महिला नागरिक सहकारी बैंक की चेयरमैन मंजू बिरला ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेश्वर दयाल न्याति ने पिछली आमसभा की कार्यवाही को रखा। जिसकी सदन ने सर्वसम्मति से पुष्टि की।

राजेश बिरला ने संबोधित करते हुए कहा कि सहकार के क्षेत्र में कोटा महिला नागरिक सहकारी बैंक उपलब्धिपूर्ण कार्य कर रही है। सहकारिता मानव समाज के विकास की आधारशिला है। यह सहयोग, एकता और सामूहिक प्रयास का प्रतीक है, जहाँ लोग एकजुट होकर साझा उद्देश्यों की पूर्ति करते हैं।

उन्होंने कहा कि सहकारिता न केवल आर्थिक विकास में सहायक है, बल्कि इसके माध्यम से समाज के हर वर्ग को समान अवसर मिलता है और संसाधनों का न्यायपूर्ण वितरण होता है। सहकारिता से आत्मनिर्भरता और परस्पर विश्वास की भावना विकसित होती है। यह सिद्धांत हमें सिखाता है कि व्यक्तिगत लाभ से अधिक महत्वपूर्ण सामूहिक कल्याण है। एकजुटता और सहयोग से ही समाज में प्रगति और खुशहाली संभव है।

उन्होंने कहा कि कोटा महिला नागरिक सहकारी बैंक सशक्तिकरण का माध्यम बन रही है। बैंक के द्वारा महिलाओं में स्वावलंबन, स्वरोजगार और उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण देने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। जिसके कारण से आर्थिक सशक्तिकरण एवं महिला सशक्तिकरण संभव हो पा रहा है।

उन्होंने कहा कि बैंक का लाभ प्रतिवर्ष लगातार बढ़ रहा है। वर्तमान वर्ष 2024 का कुल लाभ 96 लाख 61 हजार रुपए रहा। जो अब तक सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि बैंक अपने स्थापना के समय से अब तक कभी भी घाटे में नहीं रहा। वहीं एनपीए रिकवरी के मामले में अरबन को ऑपरेटिव बैंको के मध्य राष्ट्रीय स्तर पर बैंक को सम्मानित किया गया है।

यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में महिला नागरिक सहकारी बैंक की अध्यक्ष मंजू बिरला , उपाध्यक्ष उषा न्याती, नागरिक बैंक के उपाध्यक्ष हेमराज हाड़ा, सभा 108 के सचिव विमल जैन, उपभोक्ता भंडार महा प्रबंधक बीना बैरवा, सुरभि झामननी , सुनीता नायक, डॉ लता गर्ग , मोनिका तंवर, प्रियंका दुबे, गायत्री जाजपुरा, श्वेता जैन, अपर्णा मेनका मीणा एवं दो सहवरित निदेशक सुमित्रा धामनी व दीक्षा जैन मौजूद रहीं।