कोटा। श्री मैथिल ब्राह्मण समाज संस्था कोटा का वार्षिक स्नेह मिलन, सम्मान समारोह युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं भवन की वर्षगांठ का कार्यक्रम रविवार को सोगरिया स्थित परशुराम भवन में संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. संजीव मिश्रा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पंडित रमेश चंद्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष शिव दत्त शर्मा एवं अध्यक्ष शिव प्रसाद मिश्रा मंच पर विराजमान रहे। महासचिव हरिओम मिश्रा ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया, जिसके बाद सामूहिक दीप प्रज्वलन किया गया।
अध्यक्ष शिव प्रसाद मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ पच्चीस वरिष्ठ जनों का माला और शॉल से सम्मान किया गया। दसवीं, बारहवीं और बीटेक में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
युवक-युवती परिचय सम्मेलन में चालीस से अधिक युवाओं ने भाग लिया, जिसमें अहमदाबाद, सोजत, जोधपुर, लाखेरी, भवानी मंडी और रामगंज मंडी से आए प्रतिभागियों शामिल रहे। इस दौरान परिवारों ने आपसी वार्तालाप कर रिश्तों की संभावनाएं तलाशीं।
महासचिव हरिओम मिश्रा ने बताया कि समारोह में समाज के पचास भामाशाहों का विशेष सम्मान किया गया। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, मंत्रोच्चारण और कविता पाठ की प्रस्तुतियां दी गईं। सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा, पूर्व महासचिव गोपाल कृष्ण मिश्रा, पूर्व कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा और के.के. शर्मा का मुख्य अतिथि डॉ. संजीव मिश्रा तथा पंडित रमेश चंद्र शर्मा द्वारा शॉल और माला से विशेष सम्मान किया गया।
अध्यक्ष शिव प्रसाद मिश्रा ने पूर्व कार्यकारिणी के सराहनीय योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सरिता शर्मा (सह सचिव) और दीप्ति मिश्रा (उपाध्यक्ष) ने किया। जिसकी समाज के सदस्यों और कार्यकर्ताओं ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। अध्यक्ष महोदय ने अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित जनों और बाहर से आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।