6000 mAh बैटरी के साथ Poco M3 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
545

नई दिल्ली। हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi के सब-ब्रांड पोको ने अपने लेटेस्ट मोबाइल पोको एम3 को लॉन्च कर दिया है। इस Poco Mobile फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर और तीन रियर कैमरे दिए गए हैं।

Poco M3 से पहले कंपनी एम सीरीज़ के अंतर्गत Poco M2 और Poco M2 Pro स्मार्टफोन को उतार चुकी है। नए पोको एम3 को डॉट ड्रॉप डिज़ाइन के साथ उतारा गया है। आइए आपको नए पोको मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Poco M3 specifications
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाला पोको एम3 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 12 पर काम करता है। फोन में 6.53 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.34 प्रतिशत है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: पोको एम3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

कनेक्टिविटी: पोको एम3 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

बैटरी: 6,000 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है और यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

कैमरा डिटेल्स: फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.79 है। साथ में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.05 है।

Poco M3 Price
पोको एम3 के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, कूल ब्लू, पोको येलो और पावर ब्लैक। इस लेटेस्ट मोबाइल फोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 149 डॉलर (लगभग 11,000 रुपये) और 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 169 डॉलर (लगभग 12,500 रुपये) है।