Samsung Galaxy S20+ 5G नए अवतार में, जानिए क्या है खास

0
664

नई दिल्ली। सैमसंग (Samsung) ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S20+ 5G को नए अवतार में पेश किया है। Samsung Galaxy S20+ 5G का ओलंपिक एडिशन कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 18 मार्च को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया गया था। फिलहाल इस फोन का खास एडिशन सिर्फ जापान में ही उपलब्ध है।

यह फोन मैट गोल्ड कलर में ही उपलब्ध है। फोन के रियर पैनल पर ओलंपिक लोगो दिया गया है। लोगो के ठीक ऊपर ‘Tokyo 2020’ छपा हुआ है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कंपनी दूसरे बाजारों में फोन का यह स्पेशल एडिशन लॉन्च करेगी या नहीं।

गैलेक्सी 20+ 5G ओलंपिक एडिशन की कीमत
फोन को 18 मार्च से प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया गया था। कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है। GSMArena की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 114,840 JPY यानी लगभग 78,400 रुपये है।

गैलेक्सी Z फ्लिप का नया वेरियंट आ रहा भारत
Galaxy Z Flip का नया मिरर गोल्ड वेरियंट भारत कल यानी 20 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी का दूसरा फोल्डेबल फोन है। भारत में यह फोन 1,09,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। फोन में 425 ppi और 21.9:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डाइनैमिक AMOLED इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले दिया गया है। फोन में दिया गया छोटा सेकंडरी कवर डिस्प्ले 1.06 इंच का है। फोन का मेन डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन के साथ आता है।

गैलेक्सी Z फ्लिप
इसमें आपको 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। बाहर की तरफ फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 12 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यह कैमरा OIS सपॉर्ट और 8X डिजिटल जूम से लैस है।फोन की सबसे खास बात है कि यह विडियो शूट या फोटो क्लिक करने के लिए 90 डिग्री तक मुड़ जाता है। ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड OneUI के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया गया है। 8जीबी रैम ऑप्शन में पेश किया गया फोन 3,300mAh की बैटरी से लैस है।