वोडाफोन न्यू प्लान: 997 रुपये में छह महीने फ्री कॉलिंग, डेली 1.5GB डेटा

0
1363

नई दिल्ली। वोडाफोन लगातार नए प्रीपेड प्लान लॉन्च कर रही है। कंपनी हाल में 99 और 555 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान लेकर आई है। अब वोडाफोन ने लंबे समय तक चलने वाला एक धांसू प्लान लॉन्च किया है। वोडाफोन के नए 997 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 180 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा, यूजर्स को हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा। यानी, यूजर्स को टोटल 270GB डेटा मिलेगा।

वोडाफोन के 997 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान में 180 दिन यानी 6 महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा। वोडाफोन के यूजर्स किसी भी नेटवर्क के नंबर पर फ्री में अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे। वोडाफोन के इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 100 SMS भेजने की सहूलियत मिलेगी।

वोडाफोन का 997 रुपये वाला प्रीपेड प्लान उन लोगों के लिए खासतौर से काम का है, जो कि हर महीने मोबाइल रिचार्ज कराने की झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं। वोडाफोन का यह नया प्लान बहुत हद तक 599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान का नेक्स्ट वर्जन है। 599 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

यूजर्स को हर दिन मिलेगा 1.5GB डेटा
पुराने ग्राहक बनाए रखने के साथ नए कस्टमर्स को जोड़ने के लिए वोडाफोन ने पिछले दिनों 99 और 555 रुपये के प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। वोडाफोन के 997 रुपये वाले प्लान में आपको हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा। वोडाफोन का यह प्लान फिलहाल कुछ सर्किल्स में उपलब्ध है और जल्द ही कंपनी इसे सभी टेलिकॉम सर्किल्स में लॉन्च कर सकती है।

अगर लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की बात करें तो वोडाफोन के पास पहले से ही 1,499 रुपये का प्रीपेड प्लान है। हालांकि, इस प्लान में मिलने वाला डेटा बेनेफिट काफी कम है। वोडाफोन के 1,499 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी एक साल (365 दिन) की है और इसमें यूजर्स को टोटल 24GB डेटा मिलता है। यानी, यूजर्स को एक महीने में सिर्फ 2GB डेटा मिलता है। वहीं, 997 रुपये वाले प्लान में हर दिन 1.5GB डेटा का फायदा मिलेगा।

वोडाफोन के 599 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिन तक डेली 1.5GB डेटा मिलता है। वोडाफोन के 997 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को Vodafone Play और ZEE5 का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।