नई दिल्ली। स्वीडिश लग्जरी कार निर्माता कंपनी वॉल्वो कार्स ने शुक्रवार को एक्ससी 40 टी4 आर-डिजाइन (XC40 T4 R-Design) एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 39.9 लाख रुपए (एक्स शोरुम) है। यह कार वॉल्वो की एक्ससी40 सीरीज की है, जिसे दुनिया की सबसे सुरक्षित कार माना जाता है।
इसे यूरोपियन न्यू कार असेस्टमेंट प्रोग्राम में पूरे 5 अंक मिले चुके हैं। यूरो एनसीएपी ने साल 2017 में भी मिड साइज एसयूवी एक्ससी 60 पर भी क्रैश टेस्ट किया था, उस दौरान भी इसे 2017 की सबसे सुरक्षित कार का अवार्ड दिया गया था।
इंजन और पावर
कार बीएस6 सर्टिफाइड 2 लीटर, फोर सिलेंडर पेट्रोल वैरिएंट में भारत में उपलब्ध रहेगी, जो 192PS की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगी। कार 8 स्पीड गियरोनिक गियरबॉक्स के साथ आएगी। इसके साथ ही यह कार कंपनी के कॉम्पैक्ट मॉड्युलर आर्किटेक्चर (सीएमए) बेस्ड होगी। यह कंपनी की पहली पेट्रोल आधारित एंट्री लेवल एसयूवी होगी।
सेफ्टी फीचर्स
कार में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर रडार बेस्ड एक्टिव सेफ्टी फीचर, डिस्टेंस अलर्ट, ड्राइवर अलर्ट, रन ऑफ रोड प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा कार में 7 एयरबैग मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि रडार बेस्ड एक्टिव फीचर्स देने वाली वॉल्वो पहली कार कंपनी है। यह फीचर कार के 50 किमी प्रति घंटे से ज्यादा रफ्तार होने पर एक्टिव हो जाएगा और कार की दूसरी कार, पैदल यात्री, साइकिल और जानवर से टक्कर होने से बचाएगा। साथ ही हाईवे पर दूसरी लेन से आने वाले वाहनों एक दूरी मेनटेन करके चलेगा।
अन्य फीचर्स
- पावर ट्रेल गेट
- पैनरोमिक सन रुफ
- डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल
- 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंटेशन कलस्टर
- स्मार्टफोन के लिए वायरलेस चार्जिंग
- 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- 14 स्पीकर वाला 600W प्रीमियम साउंड सिस्टम
- ओपनिंग और क्लोजिंग के लिए हैंड फ्री पावर टेल गेट