लग्जरी कार पोर्श केयैन कूप भारत में लॉन्च, कीमत 1.31 करोड़ से शुरू

0
992

नई दिल्ली। पोर्श कंपनी ने भारत में अपनी लग्जरी कार केयैन कूप (Cayenne Coupe) को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 1.31 करोड़ रुपए है। कंपनी ने कार को दो वैरिएंट V6 और V8 में पेश किया है। V6 वैरिएंट की कीमत 1.31 करोड़ रुपए (दिल्ली, एक्स शोरुम) है, जबकि V8 वैरिएंट की कीमत 1.97 करोड़ रुपए (दिल्ली, एक्स शोरुम) है।

इंजन और पावर
पोर्श केयैन कूप के बेस मॉडल में 3.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, V6 पेट्रोल इंजन है, जो 340hp की पावर और 450Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। टॉप मॉडल, यानी केयैन टर्बो कूप में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन है, जो 550hp की पावर और 770Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन 8-स्पीड, टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएंगे।

कंपनी का दावा है कि केयैन कूप मॉडल 6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेगा। इसकी टॉप स्पीड 243 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, केयैन टर्बो मॉडल सिर्फ 3.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेगा। इसकी टॉप स्पीड 286 किलोमीटर प्रति घंटा है।

फीचर्स

  • ऑटो एलईडी हेडलैम्प
  • 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • क्रूज कंट्रोल
  • लेदर अपहोल्स्ट्री
  • 18-तरफ अजस्टेबल फ्रंट सीट्स
  • रियर कैमरा और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स
  • 8-एयरबैग्स
  • चाइल्ड सीट माउंट्स
  • ईबीडी के साथ एबीएस
  • ब्रेक असिस्ट
  • ट्रैक्शन कंट्रोल
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल
  • हिल-स्टार्ट और हिल-डिसेंट असिस्ट
  • 12.3-इंच की टचस्क्रीन
  • एसी और ऑडियो कंट्रोल्स के लिए फेदर-टच बटन
  • 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील
  • पैनोरमिक ग्लास रूफ