वॉट्सऐप में ‘वॉइस मेसेज ऑटोप्ले’ फीचर, PIP मोड भी होगा बेहतर

0
1100

नई दिल्ली। पॉप्युलर मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने हाल ही में कई नए फीचर्स ऐड किए हैं और अब इसका अगला बीटा अपडेट रोल आउट किया गया है। इस अपडेट में बीटा यूजर्स को ‘कंसेकिटिव वॉइस मेसेजेस’ नाम का नया फीचर दिया गया है।

ऐंड्रॉयड बीटा ऐप को वर्जन 2.19.86 पर अपडेट करने वाले यूजर्स को इस नए फीचर के अलावा पहले से मौजूद पिक्चर-इन-पिक्चर (PIP) मोड में बी सुधार देखने को मिला है। पीआईपी में किए गए सुधार फिलहाल बाई-डिफॉल्ट डिसेबल हैं, लेकिन पूरी तरह रेडी होने पर अगले अपडेट में इसे भी लाए जाने की उम्मीद की जा रही है।

वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड के लिए फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन फीचर पर भी काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स फिंगरप्रिंट की मदद से ऐप को अनलॉक कर सकेंगे। ऐप पर डार्क मोड का भी यूजर्स को लंबे वक्त से इंतजार है। फिलहाल नए ऐंड्रॉयड बीटा 2.19.86 वर्जन में आए कंसेकिटिव वॉइस मेसेजेस फीचर की मदद से यूजर्स भेजे गए दो या दो से ज्यादा वॉइस मेसेजेस को ऑटो प्ले कर सकेंगे।

यह फीचर अब बीटा अपडेट में ऐड कर दिया गया है, जबकि यह पिछले साल नवंबर से ही डिवेलपिंग स्टेज में था। इस फीचर को टेस्ट करने के लिए पहले ऐप पर दो या दो से ज्यादा वॉइस मेसेज रिसीव करने होंगे औप इसके बाद पहले मेसेज के बाद अगल ऑटोप्ले होता जाएगा।

नए फीचर को सबसे पहले WABetaInfo ने स्पॉट किया और लेटस्ट अपडेट के बाद यह चैट में काम कर रहा है। WABetaInfo के मुताबिक, नए बीटा वर्जन में पिक्चर-इन-पिक्चर मोड को भी इंप्रूव किया गया है और जल्द ही इसे ऐप में लाया जाएगा।

इसी साल ऐड हुए PIP फीचर के जरिए वॉट्सऐप यूजर्स चैट विंडो में ही विडियो प्ले कर सकते हैं। यानी अगर आप वॉट्सऐप पर किसी से बात कर रहे हैं और आप विडियो भी देखना चाहते हैं तो आपको चैट विंडो से बाहर आने की जरूरत नहीं होगी।

पिक्चर-इन-पिक्चर मोड में यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम समेत दूसरे ऐप्स के लिए सपॉर्ट मिल रहा है। WABetaInfo का कहना है कि अब तक यूजर्स चैट विंडो स्विच नहीं कर सकते और ऐसा करने पर विडियो बंद हो जाता है। नए अपडेट में वॉट्सऐप यूजर्स को ऐप में एक से दूसरे चैट विंडो ओपन करने का स्पेस दे सकता है और ऐसा करना पर भी विडियो छोटी विंडो में पहले की तरह चलता रहेगा।

ऐप के बैकग्राउंड में चलने पर भी यूजर्स विडियोज देख सकेंगे। हालांकि, नए इंप्रूवमेंट्स केवल उन्हीं यूजर्स को मिलने की बात सामने आई है जो ऐंड्रॉयड 8 ओरियो या इसके बाद वाले ओएस यूज कर रहा है।