कोटा। (Advertisement) हाड़ौती के सबसे बड़े मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ईथॉस हॉस्पिटल के अस्थि रोग विभाग द्वारा गत महिनों में सैंकड़ों सफल जोड़ प्रत्यारोपण किए गए हैं। निदेशक डा.के. के. कटियाल व सीए अरविंद गोयल ने बताया कि अस्थि रोग विभाग में एन.ए.बी.एच. मान्यता प्राप्त संस्थान अस्थि रोगियों की पहली पसन्द बनता जा रहा है।
यहां जटिल ऑपरेशन विशेषज्ञ डॉक्टर टीम द्वारा मॉड्यूलर थियेटर में अत्याधुनिक उपकरणों द्वारा किए जाते हैं। इसमें जॉइंट रिप्लेसमेंट, स्पाइनल सर्जरी, बाईलैटरल टोटल नी रिप्लेसमेंट अन्य जटिल सर्जरी शामिल हैं। अस्थि रोग विभाग में वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश गोयल, स्पाइन सर्जन डॉक्टर गौरव मेहता, डॉ. अक्षत विजय, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. पूजा शर्मा एवं समस्त ओटी टीम अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
सरकारी योजनाओं में सैकड़ों लाभांवित
निदेशक प्रदीप दाधीच व जितेन्द्र कुमार गोयल ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा सैकड़ो मरीजों लाभान्वित हो रहे हैं। अधिकांश मरीज सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर निशुल्क ईलाज प्राप्त कर रहे हैं। जुलाई 2023 के बाद से 200 से अधिक सफल जोड़ प्रत्यारोपण व 120 से अधिक जटिल स्पाइन सर्जरी संभव हुई है। उन्होंने बताया कि ईथॉस हॉस्पिटल में जोड़ों के दर्द से परेशान रोगियों के खराब जोड़ परिवर्तित कर उनको फिर से ठीक से चला कर भेजा जाता है।
आयुष्मान एवं आर.जी. एच.एस.रोगी (RGHS) के अंतर्गत निशुल्क इलाज प्राप्त कर अपने पैरों पर चलकर जाते है।
सरकारी योजना में निशुल्क इलाज
निदेशक डॉ. केके कटियाल व प्रदीप दाधीच ने बताया कि ईथॉस में हुए 120 से अधिक जटिल स्पाइन सर्जरी के सभी ऑपरेशन सरकारी योजना में कैशलेस हुए हैं। इन ऑपरेशन में 90 प्रतिशत मरीज सरकारी योजनाएं आयुष्मान एवं आर.जी .एच. एस.रोगी (RGHS) हैं । ईथॉस हॉस्पिटल की मल्टीस्पेशलिटी सुविधाओं का लाभ सभी प्रकार के इंश्योरेंस व टी.पी.ए. सेवाओं पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इन मरीजों में करीब 10% मरीज ऐसे भी हैं जिनमें एक ही बार में दोनों घुटनों का प्रत्यारोपण किया गया है अर्थात बिलैटरल टोटल नी रिप्लेसमेंट जैसे जटिल सर्जरी भी सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई है और मरीज अपने नियमित दैनिककार्य पर आसानी से लौट चुके हैं ।
जीरो इन्फेक्शन सर्जरी
वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश गोयल ने बताया कि हॉस्पिटल की 200 से अधिक सफल सर्जरी में यह खासियत है कि यहां अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित ऑपरेशन थिएटर एवं सुसज्जित नवीनतम उपकरण हैं, जिसके कारण मरीज की जीरो इन्फेक्शन सर्जरी संभव होती है। जीरो इन्फेक्शन सर्जरी से ऑपरेशन के बाद की रिकवरी भी जल्दी संभव होती है। मरीज स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर अपने दर्द से राहत पाता है और मरीज का दैनिक चर्या पर लौटना भी जल्द संभव हो पाता है।